कालापीपल(बबलू जायसवाल)मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अपनी युवा टीम को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की लिस्ट जारी कर दी है।एनएसयूआई ने प्रदेश के 52 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है।जिसमें शाजापुर जिले से मनीष पंवार को जिला अध्यक्ष बनाया गया।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव के द्वारा मध्यप्रदेश एनएसयूआई के जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की गई है।जिसमे विधायक कुणाल चौधरी के प्रिय कार्यकर्ता एवं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पंवार पर भरोसा जताया,एनएसयूआई ने उन्हें शाजापुर ज़िला अध्यक्ष के पद की अहम जिम्मेदारी दी।साथ ही पंवार पर शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताकर आगामी विधानसभा चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी भी सोंपी।