कटनी। जिले से कुपोषण को समाप्त करने चलाए जा रहे सामाजिक अनुष्ठान में जहां एक ओर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में अब तक बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा चुका है, तो वहीं दूसरी ओर कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं इन बच्चों की परवरिश और स्वास्थ्य को लेकर सजग रहते हैं। ऐसी ही एक कुपोषित बच्ची साक्षी को शहर के उद्योगपति और समाजसेवी मनीष गई द्वारा गोद लिया गया था। जिसके स्वास्थ्य में आई परेशानी की जानकारी लगने पर संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उसे तत्काल बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया। जहां गत रात्रि उसकी शल्य चिकित्सा संपन्न हुई और वर्तमान में वह चिकित्सकों और महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद की प्रेरणा से कटनी जिले के समाजसेवियों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया जा रहा है। जिससे जिले में कुपोषित से सुपोषित होने वाले बच्चों की संख्या में करीब 75 फीसदी इजाफा हो चुका है तथा कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई है।
*संवेदना से परिपूर्ण है कटनी की जनता*
उल्लेखनीय है कि कटनी जिले का पदभार संभालने के बाद से ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने का बीड़ा उठाया गया है। जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं, उनकी प्रेरणा से जिले के विभिन्न समाजसेवियों, उद्योगपतियों सहित सामाजिक और औद्योगिक संगठन कुपोषित बच्चों को गोद लेने आगे आ रहे हैं और उनके बेहतर लालन पालन में अपना योगदान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल में सबसे पहले आगे आए थे समाजसेवी और उद्योगपति मनीष गई…जिन्होंने एक कुपोषित बच्ची साक्षी को गोद लिया था।
*लगातार लिया जाता है फॉलोअप*
संवेदनाओं के सजग प्रहरी कलेक्टर श्री प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में इन बच्चों को गोद लेने वाले संगठन और समाजसेवियों द्वारा अपना मानवीय दायित्व समझ कर पूरी सेवा भावना के साथ इन कुपोषित बच्चों के लालन पालन में अपना योगदान दिया जा रहा है। गोद दिलाए गए बच्चों का कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है, साथ ही उनके लिए और नया और बेहतर क्या हो सकता है, इस पर लगातार चिंतन और प्रयास भी उनके द्वारा किए जा रहे हैं। इसी फॉलोअप के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद को कुपोषित बच्ची साक्षी की स्वास्थ्य तकलीफ के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसका तत्काल स्थानीय स्तर पर परीक्षण कराए जाने के बाद उसे आगे की चिकित्सा के लिए स्पेक्ट्रम क्लिनिक जबलपुर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि उक्त बच्ची साक्षी को जिले के उद्योगपति और समाजसेवी मनीष गई द्वारा गोद लिया गया है।
*साक्षी का हुआ सफल ऑपरेशन*
साक्षी को उसके अभिभावकों और महिला एवम् बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ
जबलपुर भेजा गया, जहां शनिवार की देर शाम उसका परीक्षण किया गया तथा हर्निया संबंधी रोग सामने आने पर शल्य क्रिया के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में दाखिल कराया गया। जहां देर रात उसका सफल ऑपरेशन संपादित हुआ। वर्तमान में साक्षी चिकित्सकीय टीम और महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रही है।
*इस सामाजिक अनुष्ठान में आप भी बनें सहभागी : कलेक्टर*
इन कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प में कलेक्टर अवि प्रसाद ने आम जनता, समाजसेवियों, उद्योगपतियों और विभिन्न सामाजिक और औद्योगिक संगठनों से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार टीबी के खिलाफ मुहिम में कटनी की जनता ने बढ़ चढ़कर प्रशासन का साथ दिया, उसी तरह कुपोषण के खिलाफ इस सामाजिक अनुष्ठान में भी सहभागी बनकर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की राह में लेकर चलने में अपना योगदान दें और शासन प्रशासन के हाथ मजबूत करें।