कटनी। यूपीएससी हो या एमपीपीएससी, या फिर रेलवे, बैंकिंग, एसएससी सहित कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा…अब आपको इसकी तैयारी के लिए न तो बड़े शहरों में भटकना पड़ेगा और न ही इसके लिए आपको मोटी फीस चुकानी पड़ेगी। उल्टे बिना किसी शिक्षण शुल्क के आप पूरी तरह निशुल्क और अपने शहर कटनी में ही इसकी तैयारी कर सकेंगे…..और यह सब एक बार फिर संभव हो रहा है कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की अभिनव पहल पर। पूर्व के वर्षों से एक कदम और आगे अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ जिले के युवाओं के लिए जिला प्रशासन लाया है भारत निर्माण कोचिंग। जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर शासकीय और अशासकीय सेवाओं की तैयारी के लिए युवाओं को मिलेगा पूरा मार्गदर्शन।
*ये है विशेषता*
जिला प्रशासन के माध्यम से शुरू होने जा रही भारत निर्माण कोचिंग में स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों सहित स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं। कोचिंग में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन अध्यापन कराया जाएगा। साथ ही नोट्स, लाइब्रेरी, मासिक टेस्ट की सुविधा के साथ साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों एवम् आवेदन भरने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
*ऐसे प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश*
भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश के लिए प्रक्रिया सोमवार 3 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रही है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 500 रुपए जमा कर जनपद शिक्षा केंद्र ,कटनी, जगन्नाथ मंदिर के पास से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर उक्त स्थल पर ही 14 जुलाई तक कार्यालयीन समय मे जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई की दोपहर 12 बजे केसीएस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नगर निगम कटनी के पास आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 9806767622 तथा
9893073801 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।