नरसिंहपुर जिले मे पत्रकारिता मे आ रही चुनौतियों एवं पत्रकार साथियों को संगठित करने के उद्देश्य से जिला प्रेस परिषद का गठन किया गया है, यह प्रेस क्लब प्रेस मे स्वतंत्र रूप से कार्य करने की सोच रखने वाले सभी पत्रकार साथियों की भावनाओं एवं सम्मान को ध्यान मे रखकर बनाया गया है,जिसमे सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत पटेल, ब्रजेश दीक्षित , मदन तिवारी को संरक्षक घोषित किया गया। तथा देवेंद्र शर्मा पंडा, अस्सु नेमा ,सुधीर चौधरी विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे जिला मुख्यालय के शक्रिय पत्रकार समूह द्वारा सर्व सहमति से दीपचंद् जाटव को जिला अध्यक्ष चुना गया है , अन्य सभी पदों पर न्युक्तियाँ भी सर्व सहमति से की गई हैं जिसमे उपाध्यक्ष पद पर अभय तिवारी, पिंटू वर्मा, सतीस दुबे, संदीप राजपूत, महासचिव पद हेतु विपिन बैरागी, जिला प्रवक्ता ललित श्रीवास्तव, सचिव पद हेतु पंकज साहू, सौरभ राठौर ,देवीप्रसाद कहार (बबलू), धर्मेंद्र लोधी, गोविंद चौरसिया, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र तिवारी, सह मीडिया प्रभारी अंकित नेमा, बबलू चौधरी , आशीष दुबे, सह- सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मालवीय, रामकुमार पटेल, दशरथ वंशकार, नीलेश मेहरा, संगठन मंत्री अंकित दुबे, आकाश तिवारी, एवं कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव (संजू साईं) को न्युक्त किया गया है।
जिला प्रेस परिषद मे जुड़कर पत्रकारिता एवं पत्रकार साथियों के हितों हेतु कार्य करने के इच्छुक जिले के सभी पत्रकार साथी आमंत्रित हैं, आगे भी जिला कार्यकारिणी का विस्तार सर्व सहमति से किया जाएगा।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट