कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर वर्षा काल के दौरान दूषित जल से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु जल स्रोतों मे सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड के माध्यम से जल शुद्धीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परियोजना खंड कटनी अंतर्गत जिले में कुल 10 हजार 606 हैंडपंप के साथ ही पूर्व से 343 नल जल योजना स्थापित है।
वर्षा काल मैं हैंड पंप एवं नल जल योजनाओं के स्त्रोतों से प्राप्त होने वाले जल के शुद्धीकरण हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभाग द्वारा अभियान के तौर पर उपखंड कटनी, विजयराघवगढ़ एवं स्लीमनाबाद के समस्त स्रोतों को सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड के माध्यम से जल शुद्धीकरण हेतु सभी स्त्रोतों में सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड को पानी में घोलकर डाला जा रहा है। अभी तक लगभग 1000 स्त्रोत का क्लोरिनेशन किया जा चुका है। यह प्रक्रिया आगे भी सतत रहेगी।
विभाग द्वारा बताया गया की सभी उपखंड में यह निगरानी रखी जा रही है कि कहीं भी पेयजल स्त्रोत दूषित न हो एवं दूषित पेयजल से फैलने वाली बीमारियों का प्रकोप ना हो तथा ग्रामीण जन को स्वस्थ एवं शुद्ध पेयजल मिलता रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत से हैंड पंप के आसपास गंदगी ना होने देने तथा हैंड पंप के आसपास साफ सफाई रखने एवं हैंडपंप के आसपास गंदा पानी इकट्ठा ना होने देने की अपील की जा रही है।
गठित टीम के पास पर्याप्त मात्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशन में हैंडपंप मैकेनिकों की टीम बनाई गई है जिनके द्वारा पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन किया जा रहा है। साथ ही हैंडपंप संधारण कार्य हेतु लगाए गए संधारण वाहन में भी पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट की बॉटल रखवाई गई हैं ,जहां भी हैंडपंप सुधार कार्य होता है उसके पश्चात जल शुद्धीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। वर्तमान में विभाग के स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन उपलब्ध