कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को रीठी तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व वसूली बढानें अर्थदण्ड पंजी को अद्यतन करने सहित निर्धारित समय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम कटनी प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार राजेश कौशिक, नायब तहसीलदार निधि तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नयायालय निरीक्षण के दौरान दायरा पंजी 2023-24 का निरीक्षण किया गया। बटवारा एवं फौती नामांतरण के प्रकरणों के अवलोकन के दौरान प्रकरण समय सीमा में पाये गए प्रकरण के अवलोकन के दौरान निर्धाारित प्रारूप में ही सूचना दिये जाने के साथ ही इश्तहार के प्रकरणों में तामिली संलग्न करने के निर्देश दिए गए। राजस्व वसूली की समीक्षा की जाकर कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा शेष राशि की वसूली में गति लानें के निर्देश दिए। सीमांकन संबंधी प्रकरणों के अवलोकन के दौरान रीडर द्वारा बताया गया कि समस्त प्रकरणों के प्रिंट राजस्व निरीक्षक को दे दिए गए है जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लंबित प्रकरणों के संबध मे नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों का निराकरण करानें के निर्देश दिए। उन्होनें सी.एम. हेल्पलाइन में तहसील की लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान एल-1 स्तर पर 68 शिकायतें लबित पाये जानें पर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। कैश बुक के अवलोकन के दौरान 29 मई 2023 तक कैशबुक लिखी जाना तथा कैशबुक मे सीबीआई नंबर डाला जाना पाया गया।
कानूनगो शाखा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय रीठी में पटवारियों के 44 पदों मे से 41 पद भरे हुए है। पटवारियों का वेतन विवरण देयक पंजी का संधारण नहीं किये जाने पर आफिस कानूनगो को प्रत्येक माह का वेतन विवरण निर्धारित पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पटवारी उपस्थिति पंजी सर्किल नोट बुक ग्राम नोट बुक आदि का अवलोकन किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।