आलोट सिविल अस्पताल में मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां पर उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोज द्वारा निशुल्क सोनोग्राफी की व्यवस्था की गई परंतु नियम के विपरीत बिना किसी सक्षम आदेश के अवैध रूप से ₹200 सोनोग्राफी के नाम से वसूला जा रहा है और ना ही रसीद दी जा रही है और यह राशि रोगी कल्याण में भी जमा नहीं हो रही है जिससे गांव गरीब महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ता है साथ ही महिलाओं के शिशु को फिडीग हैतू शासन द्वारा बनाया गया एनबीएसयू मदर वार्ड पर भी ताला लगाकर रखा जाता है जिससे महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाने में काफी परेशानी होती है शीघ्र मदर वार्ड सुविधा प्रदान की जावे साथी बिना किसी आदेश के संजय माली फार्मासिस्ट नियम के विरुद्ध स्थापना शाखा का कार्य कर रहा है जिसकी आवश्यकता ताल सिविल अस्पताल में मैं अति आवश्यक है जिसकी नियुक्ति ताल में ही हुई थी रिक्त स्थान होने से नगर परिषद अध्यक्ष ताल मुकेश परमार द्वारा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया आलोट हॉस्पिटल में भी स्टाफ तनाव एवं भय के वातावरण में कार्य कर रहा है जिसकी शिकायत स्टाफ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोट को की गई अस्पताल की समुचित व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होकर सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन द्वारा दिशा समिति के माध्यम से जिलाधीश महोदय एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर अवगत कराकर उपयुक्त सभी समस्याओं का शिघ्र निराकरणरण करने का अनुरोध किया साथ ही सोनोग्राफी व्यवस्था निशुल्क की जावे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश प्रदान किए गए