रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा एवं अन्य न्यायाधीश व अधिवक्तागणों ने आम, अशोक आदि के पौधे रौपकर सभी को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पौधें लगाने का संदेश दिया। पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश हितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रधान कुटुम्ब न्यायालय न्यायाधीश प्रियदर्शन शर्मा, न्यायाधीश जफर इकबाल खान, अभिनव कुमार जैन, सिराज अली, श्रीमति आरती शुक्ला, श्रीमति रितु वर्मा कटारिया , शिवचरण पटेल, प्रियंका रतौनिया, श्रीमति रूचि पांडे, सुश्री मिताली वाणी, सुश्री राधिका गर्ग, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक, सचिव मनोज जराठे, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, कार्यकारणी सदस्य सीके कुरापा, वरिष्ट अधिवक्ता एसएस ठाकुर, व्हीके चौहान, जीआर सराठे, रामराज सिंह ठाकुर, प्रदीप चौबे, हरिशंकर यादव, बृजेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, अजय तिवारी, नितीश गौर, अनिल गौर, राकेश शर्मा, राकेश बाथरे, शेखर रूसिया, राजेश मालवीय , जितेन्द्र गौर, भूपेन्द्र वर्मा व सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी
मनोज जराठे सचिव एवं मीडिया प्रभारी नर्मदापुरम द्वारा दी गई।