तेज बारिश के चलते बरसों से बनी मर्चुरी हाउस की बिल्डिंग अचानक धराशाही हो गई । गमीनत रही की किसी भी प्रकार कि कोई हानि नहीं हुईं हैं ।
हालाकि इस विषय में स्थानीय मीडिया द्वारा कई बार खबर प्रकाशित भी की गई थी । लेकिन कायाकल्प योजना के तहत लाखों रुपए की राशि आने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान देना मुनासिफ नहीं समझा गया ।
और अब , मर्चरी हाउस गिर जाने के कारण पीएम कराए जाने वाले परिजनों की समस्या और बढ़ गई है ।
वही कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेहरा निवासी गोपचंद पटेल ने बताया की उसका 30 वर्षीय पुत्र राजू जो गुरुवार शुक्रवार की रात्रि मैं खाना पीना खाकर सो गया था । जो सुबह उठाने पर नही उठने से अनहोनी की शंका जाहिर करते हुए । उसे तुरंत रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा पर डॉक्टर ने मृत उसे घोषित कर दिया ।
वही मर्चुरी हाउस की बिल्डिंग गिर जाने की वजह से डॉक्टर ने कटनी मैं पी एम कराए जाने की बात कही, जिसके कारण मृतक के परिजनों के सामने समस्या खड़ी हो गई ।
परिजनों मैं गरमा गर्मी का माहोल होने की सूचना मिलने पर पहुंचे, रीठी जनपद अध्यक्ष अर्पित अवस्थी के समझाइस के बाद रीठी में ही फिरहाल पीएम होने की व्यवस्था बनाई गई ।
अब सोचने वाली बात यह है कि
अचानक घटना होने पर मृतक का शव परीक्षण अब कहां कराया जाएगा
जब पहले से ही पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में थी तो उसकी मरम्मत क्यों नहीं की गई,,
हरिशंकर बेन