रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगरपालिका की सफाई की खुली पोल, स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं,नोडल अधिकारी समेत लाव लश्कर होने के बाद शहर के बीचो-बीच रवि शंकर मार्केट के यह हालात सामने है! यहां के व्यापारियों ने अब सीएम हेल्पलाइन का सहारा भी लिया है….। पार्षदों की भी नगरपालिका में लगता है नहीं हो रही सुनवाई? स्वच्छता के नोडल अधिकारी और स्वच्छता प्रभारी की करनी और कथनी हो रही उजागर? अब शहर में गंदगी को देखकर सूत्रों की मानें तो व्यापारी और रहवासियों का कहना है कि नोडल अधिकारी को स्वच्छता प्रभारी के दायित्व से हटाया जाए जो अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने में असमर्थ नजर आ रहे है? और जोकि इनके नोडल अधिकारी रहते हुए भी आज स्वच्छता का बीच शहर के रवि शंकर मार्केट का यह हाल है तो आप विश्वास कर सकते हैं कि इस समय वर्षा के चलते पूरे शहर के क्या हाल होंगे ? और लोगो का कहना है कि आखिर नगरपालिका के जिम्मेदार स्वच्छता नोडल अधिकारी और प्रभारी क्या कर रहे थे जो कि 1 दिन की बारिश में बीच बाजार रवि शंकर मार्केट में स्वच्छता की पोल खुलती नजर आ रही है…! गंदगी ही गंदगी पूरे मार्केट में नजर आ रही है…?? स्वच्छता के प्रभारी की जिम्मेदार अधिकारी के नाते नोडल अधिकारी को फील्ड पर क्या नहीं आना चाहिए समस्या का निदान करने ? जबकि इनके पास स्वच्छता के नाम पर 300 कर्मचारियों का लाव लश्कर भी है बताया जा रहा है फिर यह स्वच्छता का नगर पालिका नर्मदा पुरम का हाल है?? जिम्मेदार अधिकारी को अब इस पर जवाब देना चाहिए….?क्या जिम्मेदार नगरपालिका के जिम्मेदार कोई अब ठोस कदम उठाएंगे। सूअर की धमाचौकड़ी भी बीच मार्केट में गंदगी कर रहे है। जबकि सूअर हटाने के लिए भी टीम बनाई गई थी पर ऐसा कुछ जमीनी लेवल पर दिखाई नही दे रहा है। फिलहाल मार्केट के व्यापारी गंदगी से ही रहे ही खासे परेशान….?