रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में मंगलवार रात करीब 9:40 पर बंगाली कॉलोनी के पास ब्रिज के नीचे युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। फिलहाल युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है। नर्मदापुरम जीआरपी चौकी प्रभारी श्री गढ़वाल ने बताया कि दो लोगों की ट्रेन से कटने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद स्टाफ को मौके पर पहुंचाया गया। शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वही कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवतः मृतक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के इंदिरा आवास क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक की पहचान किसी अहिरवार के नाम से बताई जा रही है। हालांकि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों के पास से एक वीवो कंपनी का टूटा हुआ मोबाइल मिला है। फिलहाल दोनों शवो को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सुबह पीएम कराया जाएगा। वही कोतवाली और देहात थाने में युवक-युवती के गुमशुदगी के संबंध में कोई सूचना दर्ज नहीं हुई है। वहीं जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने डार्क आसमानी कलर की फूल टीशर्ट और मेहंदी कलर की पैंट पहनी हुई है। वहीं युवती ने लाल कलर का टॉप और लोवर पहना हुआ है। संभवत प्रेम-प्रसंग के चलते सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है।