कटनी यदि व्यक्ति के अंदर कुछ कर गुजरने की साहस संभल और जज्बा होता है। तो कोई भी विपरीत परिस्थिति उसके आड़े नहीं आती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया शहर के लाडले बेटे युग मिनोचा पिता राजीव मिनोचा ने जिन्होंने देश की सबसे बड़ी शैक्षणिक परीक्षा आईआईटी की परीक्षा में पूरे देश में 3208 वें स्थान में सिलेक्ट होकर शहर ही नहीं अपितु समूचे जिले का नाम रोशन किया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी को शहर के बेटे युग मिनोचा की सफलता का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ। उन्होंने उनके घर पहुंच कर उन्हें आत्मिक बधाई देते हुए होनहार बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि विश्राम बाबा वार्ड निवासी ऑटो चालक राजीव मिनोचा ने ऑटो चला कर अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलाई है। पिता ने अपने बेटे के लिए हर संघर्ष का सामना किया है।उसी संघर्ष का परिणाम यह है।कि उनका बेटा आईआईटी की परीक्षा में सिलेक्ट हो गया। युग की सफलता से आज पूरा शहर गौरवान्वित हो रहा है।