रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश की दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन काे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एक ट्रेन भोपाल से इंदौर और दूसरी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना हुई। नर्मदापुरम और इटारसी पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं,व्यापारी संघ और नगर की जनता ने फूलों से स्वागत किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से रेलवे स्टेशन गूंज उठा।
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने लोको पायलेट को माला पहनाई । तिलक कर उनका स्वागत किया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने वंदे भारत ट्रेन से नर्मदापुरम से इटारसी तक का सफर भी किया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को प्रदेश के लिए यह बड़ी सौगात है। जिस प्रकार से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ रही है, उसी तेजी से राज्य, देश का भी विकास भी होगा। सौभाग्य की बात है कि वंंदे भारत ट्रेन में 6 में से 3 स्टॉपेज हमारे जिले को मिले। जिसमें दो स्टॉपेज मेरी विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम, इटारसी में मिले है। रानी कमलापति से जबलपुर जाने वाली ट्रेन में स्कूली विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि,भाजपा संगठन के कुछ पदाधिकारी व विशिष्ट योग्यता वाले व्यक्तियों को सफर करने का मौका मिला। रानी कमलापति से इटारसी तक भोपाल के विद्यार्थी और इटारसी से पिपरिया इटारसी के विद्यार्थियों को ट्रेन का सफर कराया गया। विद्यार्थियों ने इस ट्रेन में सफर का जमकर लुत्फ उठाया। किसी ने गाने तो किसी ने हंसी-ठिठोली कर सफर का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने कहा ट्रेन काफी अच्छी है। सुविधाएं बेहतर है और स्पीड भी अच्छी है। कम समय में सफर तय हो सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, पूर्व पार्षद जीतू तिवारी, भाजपा कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मनीष परदेशी, अमित महालहा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल समेत अन्य भाजपाई, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।