रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा ईद पर गौमाता की किसी भी स्थान पर हत्या न हो को लेकर आज मंगलवार 27 जून को विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सोपा। उक्त जानकारी देते हुए बजरंग दल नगर संयोजक दिनेश कीर ने बताया की ईद उल जुहा
पर गौमाता की हत्या रोके जाने प्रशासन को आगाह करने आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नर्मदापुर नगर समिति द्वारा एक ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ट पदाधिकारी नितिन मेषकर बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख कैलाश दायमा की उपस्तिथि में ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर को सोपा गया। ज्ञापन में मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने लिखा की मुसलमानों के त्यौहार ईद उल जुहा पर देशभर में लाखों पशुओं की हत्याएं होती है लेकिन पशुओं की आड़ में ईद उल जुहा पर भारत के कई स्थानों में लाखों गोवंश को काटने के लिए उन्हें पहले से ही लाकर रखा जाता है। हालांकि दुनिया भर के अन्य देशों में ईद पर गोवंश नहीं काटा जाता तो फिर भारत ,पाकिस्तान, बांग्लादेश में ही गोवंश को काटने का षड्यंत्र और हट क्यों किया जाता है। निश्चित ही ईद के नाम पर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए गोवंश की दुर्दांत हत्या की जाती है। और इस बार भी उनकी योजना है जो कि हिंदुओं को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। भारत भगवान श्री राम ,भगवान श्री कृष्ण, श्री महावीर ,श्री बुध तथा श्री गुरु नानक जी की धरती है जहां हिंदू गोवंश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। गोवंश की रक्षा करने की देश में परंपरा है ।।सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा भारतीय कानून देश में गोवंश हत्या निषेध करते हैं। विश्व हिंदू परिषद देश की सभी राज्य सरकारों से एवं मध्य प्रदेश सरकार नर्मदापुरम जिला प्रशासन से मांग करता है कि 29 जून ईद उल जुहा पर होने वाली गोवंश की हत्याओं को रोके अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गोवंश की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं जो लोकतांत्रिक तरीके से अपना काम करेंगे । विश्व हिंदू परिषद द्वारा गौ माता की रक्षा हेतु ज्ञापन देने में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखर राज शर्मा ,नगर मंत्री मनमोहन साहू, ग्रामीण संयोजक आदित्य महेरा ,अतुल मालवीय, रिंकु शर्मा ,सुमित महेरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।