शराब पीने को लेकर मना करने पर पुत्र ने अपने ही पिता की गला घोटकर कर दी हत्या
*हर्रई थाना अंतर्गत सेजवाड़ा ग्राम पंचायत का है मामला*
हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम सेजवाड़ा में कल सकतलाल सिरसाम उम्र 56 वर्ष की हत्या की जानकारी हर्रई थाना पहुंची छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन पर हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को द्वारा घटना के विषय को लेकर तत्परता दिखाते हुए जांच प्रारंभ की गई घटनास्थल पूछताछ पर पाया गया की पिता और पुत्र की शराब को लेकर कई बार बहस होती थी पूछताछ के दौरान के पुत्र गया प्रसाद के द्वारा कबूल किया गया कि उसी के द्वारा ही पिता की निर्मम हत्या की गई है
मृतक पिता सकतलाल सिरसाम के द्वारा अपने पुत्र गया प्रसाद उम्र 35 वर्ष को शराब पीने से मना करने पर पुत्र के द्वारा पिता के सिर पर पहले बेलन से बार किया उसके पश्चात गमछा से गला घोट कर हत्या कर दी गई हर्रई पुलिस के द्वारा मात्र 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर धारा 302 के तहत आरोपी गयाप्रसाद के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*