जितेन्द्र राठौर नोहटा
नोहटा – पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश सिंह द्वारा गुमशुदा रेटिंग बच्चे एवं व्यक्तियों की पुरानी अनुसूची को एडिसन में लेते हुए जिले के सभी थाना आरोपियों को गुमशुदा डस्टयाबी अभियान चला रहे हैं। ओर थाना प्रभारियों को लोगो की-खबर खोज के लिए निर्देश दिया है। निर्देश के परिपालन में गुमशुदा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 19/06/2023 को एक बार फिर थाना नोहटा पुलिस द्वारा थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 223/ 23 की अपहृता को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर खुशियां लौटाई हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। बता दे कि, विगत 10 दिनों मे नोहटा पुलिस की यह चौथी सफलता है। 10 दिनों मे 4 लापता हुए नाबालिक बालिकाओं को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया है। थाना प्रभारी विकाश सिंह चौहान ने कहा कि, ऑपरेशन मुस्कान के तहत जल्द ही बरामद किया जाएगा। ताकि उनके परिवार में फिर से खुशियां लौटाई जा सकें। अभियान के तहत अपनो के मिलने पर जब घर परिवार वाले दुआएं देते हैं तो पुलिसकर्मी को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है और इस बात का अंदाजा भी पुलिस कर्मियों को मिलता है।