बस यात्रियों ने प्रतीक्षालय के आसपास से दुकान हटाने की प्रशासन से मांग की
सिवनी विधायक सांसद नगरपालिका प्रशासन ने यात्री प्रतीक्षालय बनाया है यात्री की सुविधा के लिए मगरशहर में
उसका लाभ नहीं मिल रहा लगभग सभी यात्री प्रतीक्षालयो के सामने चाय पान चाट के ठेले की दुकान लग रही है नगरपालिका प्रशासन को सिर्फ पैसे बसूली से मतलब है आम जनता से कोई लेना-देना नहीं ऐसा यात्रियों का कहना है पुलिस प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देते नज़र आ रहे हैं सिवनी शहर के अधिकांश यात्री प्रतीक्षालय में दुकान दार का कब्जा है उनके ग्राहकों को चाय पान उसी यात्री प्रतीक्षालय में पहुंचा दिया जाता है मानो उन्होंने ही बनवाया है वास्तव में जो यात्री बस का इंतज़ार महिला पुरुष कर रहै है उन्हें रोड़ पर ही खड़े होकर बस का इंतजार करना होगा जबकि यात्रीगण को बैठने के लिए बनाया गया है मगर उसका लाभ यात्री को नहीं मिल रहा है सिवनी शहर में छिंदवाड़ा चौक पाल पेट्रोल पंप के सामने दलसागर चौपाटी और भी शहर के यात्री प्रतीक्षालय पर दुकान दारो का कब्जा है महिलाओं बूढ़े बुजुर्ग को इस भीषण गर्मी में धूप में यहां वहां खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है लोगों की मांग है कि यात्री प्रतीक्षालय के आसपास की दुकान हटाई जाए ताकि बस में इंतजार करने वाले यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय का लाभ मिल सके नगरपालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है