मुड़वारा विधानसभा के लगभग 55 करोड़ के विकास कार्य का सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअल लोकार्पण का भूमि पूजन किया। साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कटनी विधायक संदीप जयसवाल, कलेक्टर अवी प्रसाद सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ भूमि पूजन हुआ है
उनमें फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड 10 करोड़, पिपरौंध पहाड़ी सड़क 15 करोड़, धपई जरवाही सड़क एवं पुल 3 करोड़ लाख, आदर्श कालोनी – मुक्ति धाम पुल 8 करोड़ 50लाख, माधव नगर शांति नगर से हॉस्पिटल तिराहे तक चौड़ीकरण 1 करोड़ 60 लाख, चाका से बाय पास और पीर बाबा से बाय पास तिराहे 4 लेन 9 करोड़ इत्यादि विकास कार्य शामिल है।