टीकमगढ़। रविवार के दिन विधायक राकेश गिरी ने ग्राम पंचायत धजरई के ग्राम जनकपुर में प्राथमिक शाला स्कूल की बाउंड्री वॉल एवं स्टॉप डैम का धजरई हनुमान के महंत पंडित सीताराम दास महाराज जी एवं ग्रामीणों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया।
साथ ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने कार्यक्रम में आए ग्रामीण जन एवं बुजुर्गों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही ग्रामीण जनों ने भी विधायक राकेश गिरी को फूल माला पहनाई।
भूमि पूजन कार्यक्रम में धजरई महंत सीताराम दास महाराज जी मुख्य रूप से मौजूद रहे जहां उन्होंने संबोधित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विधायक राकेश गिरी के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के लिए विकास किया जा रहा है जहां उनके द्वारा आज ग्राम जनकपुर में स्कूल की बाउंड्री वॉल एवं स्टाफ डेम का भूमि पूजन कर दिया गया है। आपके क्षेत्र के विधायक राकेश गिरी के द्वारा विकास के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जाता है यह एक अच्छा कार्य जो आपके क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते हैं।
वही इस दौरान विधायक राकेश जी ने ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम पंचायत धजरई के ग्राम जनकपुर में 20 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला की बाउंड्री वॉल एवं स्टांप डैम धजरई महंत पंडित सीताराम दास महाराज जी एवं ग्रामीण जनों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन कर दिया गया है जिसका कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा
एवं इस कार्य को पूर्ण करा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि आप सब की जो भी समस्याएं हैं आप स्वयं आए और स्वयं अपनी समस्याएं बताएं जिसका मेरे द्वारा तत्काल ही लगाकर किया जाएगा आप बिल्कुल चिंता ना करना है। मेरे द्वारा आपके क्षेत्र में विकास किया गया है एवं निरंतर मेरे द्वारा विकास के क्षेत्र में प्रयास किया जाता है।
इस मौके पर सरपंच लक्ष्मी विश्वकर्मा, सचिव प्रभु दयाल यादव, उप सरपंच सरपंच राकेश लोधी, इंजीनियर धर्मेंद्र तिवारी, जनपद सदस्य रतन टाटा, राकेश लोधी सहित अनेक ग्रामीण जन एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट