रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन , परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग विभाग द्वारा 18 जून रात्रि को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम राजौन, तहसील – माखननगर में रेत का उत्खनन करते हुए पाए जाने पर 02 ट्रक क्रमांक MP09HH8552 MP09HJ7757, 01 डम्पर कमांक RJ17GA9896 एवं 01 जे0सी0बी0 को जप्त कर माखननगर थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम आशीष कुमार पांडे, तहसीलदार माखननगर सुनील गहरवाल, जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक के के परस्ते, पुलिस बल उपस्थित रहें।
16 जून को भी खनिज विभाग द्वारा डम्पर क्रमांक RJ09GD5718 को रेत खनिज का अवैध उत्खनन पर जप्त कर थाना देहात मे सुरक्षार्थ रखा गया था। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।