रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम के संभागीय परिवहन उड़नदस्ते द्वारा अवैध रूप से संचालित JCB , MP05DB0603 को आरटीओ कार्यालय नर्मदापुरम में जब्त कर की कार्यवाही । वाहन स्वामी पुस्पेंद्र चौहान,ग्राम जासलपुर द्वारा राजस्व राशि 15000 /- चालान जमा करने के उपरांत वाहन को रिलीज किया गया ।