रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पं. रामलाल शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन ने सोमवार को जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पंखों की कमी को देखते हुए एवं भर्ती मरीजों को इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके, इसके लिये 11 पंखे प्रदान किये है। स्कूल के मुकुन्द दुबे ने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर डा. राजेश माहेष्वरी को पंखे प्रदान किये। बता दें कि संस्था द्वारा समय-समय पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुविधा एवं जरूरत को देखते हुए विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराये जाते रहे हैं।