सिलौंडी : 20 जून को पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर सभी पटवारी कलेक्टर भवन कटनी में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा का कार्यक्रम निश्चित होने के कारण आज सिलौंडी सेक्टर के सभी पटवारियों ने 20 जून को सामुहिक अवकाश हेतु आज प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन दिया है ।
पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह बागरी ने बताया कि हम सभी पटवारी गण 20 जून 2023 कटनी में सेल्फी पॉइंट से कलेक्टर कार्यालय में तक रैली एवं कलेक्टर साहब को मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन देने जा रहे है इसलिए आज प्रभारी तहसीलदार दिनेश असाटी जी को सामुहिक अवकाश की सूचना हेतु ज्ञापन दिया है ।