सिवनी। सोमवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में एक सिरफिरे ने युवती पर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया चाकूबाजी की घटना को देख राहगीरों के होश उड़ गए और जिसके चलते यहां सनसनी फैल गई। हिम्मत दिखाते हुए कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने युवक की पिटाई करते हुए इसकी सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक द्वारा युवती के गले व हाथ में चाकू मारे जाने प्राणघातक हमला किए जाने से युवती खून से लहूलुहान हो गई। जिसे तुरन्त ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया है जहां हालत स्थिर और इलाज चल रहा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिनदहाड़े मुख्य बाजार चहल-पहल वाले मार्ग में एक सिरफिरे युवक सुशील यादव ने वहां से गुजर रही एक युवती जो अपने जॉब के लिए प्रतिदिन की तरह गांव छिंदबर्री से आकर यहां से गुजरती थी। युवती जब एलआईवी चौक हनुमान मंदिर के सामने दादू मोहल्ला से गुजर रही थी तभी युवक पहुंचा और अपने साथ में लाएं चाकू से युवती के ऊपर प्रहार करने लगा।
युवक ने युवती के गले व हाथ में मारा। यह घटना देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए वही तत्काल कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा व गंभीर रूप से जख्मी हुई युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तथा इसकी सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी।
कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपित युवक सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है वही युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। युवक ने युवती पर चाकू से हमला किस मकसद से और क्यों किया इसकी पुलिस पूछताछ कर रही है फिर हाल में आरोपी पुलिस हिरासत में है
पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट