कटनी। मानसून आने में हो रही देरी और भीषण जल संकट के मध्य कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निरंतर प्रयास से जिले में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जल आपूर्ति को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं मॉनिटरिंग कर हल कराने प्रयासरत हैं और इसी का नतीजा है कि वर्तमान में जिले में कहीं भी विकराल जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हो पा रही।
*शासकीय कार्यालयों में दुरुस्त कराई गई व्यवस्था*
कलेक्टर कार्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जायजा लेते हुए इनमें माकूल सुधार के निर्देश जिला नाजिर को दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों के सभी नलों की टोंटियां लगवाते हुए कलेक्टर कार्यालय में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिससे यहां आने वालों को पानी की उपलब्धता बनी रहे।
*कौंडिया और धनवाही में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्यवाही*
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम कौंडिया और धनवाही में पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके तत्काल निराकरण के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा दोनों ग्रामों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि ग्राम कौंडिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है और वर्तमान में 24 हैंडपंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वहीं ग्राम धनवाही में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर पर प्राप्त हो चुकी है एवम् निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है। वर्तमान में 4 चालू हैंडपंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है जो ग्राम की जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त है।