कटनी। भू जल संवर्धन एवम् ग्रामीणों के निस्तार हेतु उपयोगी तालाबों के जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण कार्य के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा करीब 27 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले की कटनी, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत 1-1 तालाब के जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण का कार्य कराया जायेगा। उक्त राशि मनरेगा मद के तहत स्वीकृत की गई है।
*इन तालाबों का होगा जीर्णोद्धार*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मध्य प्रदेश बुक ऑफ फाइनेंशियल पावर्स 1995 भाग 2 में वित्त विभाग के आदेश द्वारा पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोड़े गए अधिकारों का उपयोग करते हुए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत तालाब, स्टॉपडेम, चैकडेम के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्य हेतु निदेशों और विकास आयुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी तकनीकी अनुक्रम में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कटनी, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत 1-1 तालाब के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की है। जिसमें कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पौंसरा स्थित तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 8.72 लाख, जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत खमहरिया स्थित कल्लू दाई तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 9 लाख रुपए और जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी बिछिया अंतर्गत पंचवन तालाब विस्तारीकरण के लिए 9.10 लाख रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।