कटनी। कृषक अनीता पटेल पति भारत पटेल ग्राम देवरी मझंगवा विकासखंड विजय राघव गढ़ की कृषक है। कृषक के पास 3 एकड़ सिंचित भूमि है जिसमें खेती करती है कृषक के पास 5 गाय एवं चार बछड़े हैं जिन से प्राप्त गोबर एवं गोमूत्र से जैविक खाद एवं कीटनाशक बनाकर फसलों में उपयोग करती है। महिला कृषक ने आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ग्राम की महिलाओं को एकत्रित कर स्व सहायता समूह बनाया जिसकी वह अध्यक्ष है। अनीता पटेल को मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में कृषि सखी का प्रशिक्षण दिलवाया गया। जहां प्रशिक्षक रामसुख दुबे ने जैविक खेती विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशक मिट्टी परीक्षण बीज सब्जियों एवं पोषण वाटिका सिंचाई की विभिन्न विधियों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अनीता पटेल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव में समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। स्वयं पोषण वाटिका बनाया जिसमें भू नाडेप खाद का उपयोग कर विभिन्न सब्जियां पालक लाल भाजी धनिया पत्ती भिंडी करेला कुम्हड़ा ककड़ी बरबटी आदि को लगाया। समूह की महिला कृषक लक्ष्मी पार्वती कल्लू बाई कुंती बाई संध्या एवं रूपवती पटेल आदि ने भी पोषण वाटिका बनाया इससे जैविक सब्जियां प्राप्त होंगी एवं बाजार पर निर्भरता कम होगी।