जबेरा – गोड़ समाज महासभा के नेतृत्व मे 24 जून वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम ब उत्साह से मानने हेतु वीरांगना रानी दुर्गावती खेल मैदान में बैठक संपन्न का आयोजन किया गया । बैठक में विस्तार से कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई।जिसमें निर्णय लिया गया कि, दमोह जिले के सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस 24 जून का मनाया जाना है।जिसमे कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।बैठक में शिवलाल धुर्वे सरपंच जबेरा, प्रकाश धुर्वे सरपंच, डेलन सिंह पूर्व सरपंच , हरिराम पूर्व जिला सदस्य रजनी ठाकुर ,जिला सदस्य हल्ले पहलवान , जय सिंह कडो़पा ,अनरथ दमोह, महेंद्र मरकाम ठाकुर, भानु प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, कैलाश के काम भानु प्रताप डॉक्टर दासर सिंह, विशाल मनु भंडारी मंजू भाई एवं समस्त आदिवासी समाज भाईयो की उपस्थिति रही।