मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अल्प प्रवास पर डुमना विमानतल आयेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सोमवार 12 जून को दोपहर 12 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्प प्रवास पर डुमना विमानतल आगमन होगा । मुख्यमंत्री डुमना विमानतल से दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के बंजारी पंचायत रवाना होंगे । बंजारी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 2.55 बजे हेलीकॉप्टर से वापस डुमना आयेंगे । वापसी के समय भी मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर करीब पाँच मिनट रुकेंगे और दोपहर 3 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।