रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी के वार्ड क्रमांक 8 उत्तर बंगलिया में विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। एक और जहां जीवोदय के सामने नाली निर्माण कार्य प्रारंभ है, वही दूसरी ओर रविवार की शाम विधायक निधि से स्वीकृत ट्यूबवेल खनन का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया ने किया। ट्यूबेल खनन के बाद वार्ड की 3 गलियों में पानी पहुंचेगा और 150 परिवार की पानी की बड़ी समस्या का समाधान होगा।
वार्ड 8 उत्तर बंगलिया में करीब एक वर्ष से अधिक समय से पानी की समस्या बनी हुई थी। जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। नगरपालिका के टैंकर से पानी की पूर्ति की जा रही है। परेशान क्षेत्रवासियों की इस समस्या को पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के समक्ष रखी। विधायक डॉ शर्मा ने अपनी निधि से एक ट्यूबवेल स्वीकृत कर जनता को इस परेशानी से निजात दिलाई। भूमिपूजन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शहर में सड़क, नाली निर्माण कार्य जारी है, जिन स्थानों पर पानी की अधिक समस्या है वहां त्वरित समस्या समाधान के लिए ट्यूबवेल खनन भी किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य शहरवासियों की समस्या का समय पर समाधान करना है। वार्ड पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया ने कहा कि उत्तर बंगलिया की 3 गलियों में पानी की अत्यधिक समस्या थी विधायक निधि से ट्यूबवेल खनन किया जा रहा है। अब पानी की समस्या नहीं रहेगी।
वार्ड की जनता बोली, विधायक जी ने बड़ी समस्या का समाधान किया। वार्ड में ट्यूबेल खनन की जानकारी लगते ही क्षेत्र की जनता भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुई और विधायक डॉ सीताशरण शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार माना। वार्ड के निवासी रामदुलारे बोरासी ने कहा कि विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के माध्यम से क्षेत्रवासियों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है, ट्यूबवेल लगने के बाद वार्ड में पानी की समस्या नहीं रहेगी। दिलीप बावरिया ने कहा कि करीब 1 वर्ष पूर्व अतुल मालवीय के मकान के पास एक ट्यूबेल हुआ था जो गंदा पानी फेंक रहा है, साथ ही मिट्टी भी आ रही है। उसकी मोटर भी बाहर नहीं निकल रही है इससे पानी की और अधिक समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने विधायक डॉ शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जनता बहुत परेशान थी विधायक जी की निधि से हो रहे ट्यूबवेल खनन से क्षेत्र में पानी-पानी हो जाएगा, जिस स्थान पर ट्यूबवेल खनन हो रहा है वह 3 गलियों को जोड़ेगा।
यह रहे मौजूद –
भूमिपूजन कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष बबीता चौहान, पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, मुमताज वी, अनिता सैनी, राजकली बाबरिया, आशा राजपूत, राधा सोनी, आशा राजपूत, अजय बाबरिया, शुभम बावरिया, सोमू बावरिया, अभिषेक बावरिया, नकुल, बावरिया सहदेव, बावरिया, देव बाबरिया सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।