कटनी (11 जून )- विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, और कलेक्टर अविप्रसाद ने रविवार कों तहसील विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत बंजारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर हेलीपैड स्थल एवं सभा स्थल का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर प्रसाद ने हेलीपैड स्थल, ग्रीन रूम एवं शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण कर हेलीपैड के आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभा स्थल एवं मंच की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर उपस्थित अधिकारियों को समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एस.पी. रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ,एस डी.एम महेश मंडलोई. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।