रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । मंडी बोर्ड भोपाल से आई फ्लाइंग स्कॉट टीम ने 10 जून शनिवार दोपहर को ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी छुपे गेहूं खरीद कर ले जा रहे है व्यापारी को धर दबोचा और 5 गुना पेनाल्टी कर व्यापारी के गेहूं से भरे मेटाडोर को जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया। मंडी सचिव सुनील भालपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर को मंडी बोर्ड भोपाल से आई फ्लाइंग स्कॉट टीम ने ग्राम डोगरवाडा से गेहूं खरीद कर इटारसी की ओर परिवहन कर रहे व्यापारी के मेटाडोर को पकड़ा। टीम द्वारा पूछने पर व्यापारी के पास मंडी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे स्थानीय कृषि उपज मंडी कार्यालय लाया गया। जहां पर 407 मेटाडोर एमपी 05 8570 से 50 कुंटल गेहूं व्यापारी द्वारा अन्य स्थान की ओर ले जाना स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि है विगत कई दिनों से मिल रही इस प्रकार की शिकायत के चलते फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने अचानक छापा मार कार्रवाई कर व्यापारी को पकड़ा और पूछताछ की। व्यापारी द्वारा पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं दिए जाने के कारण शंका के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कुल माल का 5 गुना जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है।