संतोष चौबे
*पन्ना पुलिस द्वारा सलेहा थाना क्षेत्र की अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द*
*अपहृत बालिका को वापस पाकर परिजनो के चेहरे खिले, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद*
उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
पूर्व में थाना सलेहा में दिनांक 26/05/23 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि फरियादी की लड़की को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध क्र. 127/23 धारा 363 ता0 हि0 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गुनौर श्री पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सलेहा उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अपह्रता की तलाश की गयी । काफी तलाश पतारसी के बाद मुखविर द्वारा अपह्रता के मैहर में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अपहृता को दिनांक 10.06.23 को मैहर बस स्टेण्ड से दस्तयाव किया गया है। अपह्रता की विधिवत् दस्तयावी की जाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
*सराहनीय योगदान* – थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि नाथूराम पाण्डेय ,प्रआर. सहेन्द्र सिंह परिहार , म.आर. नीतू द्विबेदी , सैनिक निरपत सिंह का सराहनीय योगदान रहा