*घटना का विवरण*- पुलिस थाना कोतवाली में दिनांक 7 जून 2023 को फरियादी अर्जुन बरमैया ने रिपोर्ट किया था कि वह अपने साथी के साथ सुबह चाय -नाश्ता करने बस स्टैंड गया था, वहां पर सुबह राजू टी स्टॉल पर चाय पी रहा था, उसी समय भीमा उर्फ संदीप नंदा अपने साथियों ने मेरे एवं मेरे साथी पर धारदार हथियार से वार करने, मारपीट व खौलता हुआ तेल फेंकने की सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 391/23 धारा 307, 294, 323, 506, 34 आईपीसी 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना और आरोपी की सरगर्मी से टीमें बनाकर तलाश प्रारंभ की गई….
आरोपी की तलाश के दौरान आरोपी के मकान और हर संभावित स्थानों पर तलाश पतारसी की गई, जिसके फलस्वरूप आरोपी के रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई, परिणाम स्वरूप आरोपी को दिनांक 10 जून 2022 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से एक चाकू बरामद किया गया है, आरोपी भीमा नंदा के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में कई अपराध पंजीबद्ध है, आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है.
*उल्लेखनीय कार्य*- उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक कामेश धुमकेती, Si रतन बचावले, Asi भुवनेश्वर वामनकर, Asi मनोज मिश्रा आरक्षक मानसिंह, सुंदर, अमित, संतराम, जफर, आशीष, सुरेंद्र, केशव अंकित पटेल एवं साइबर सेल मंडला से सुरेश भटेरे एवं सूर्यचंद्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही