रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रत्येक प्रकरणों का अध्ययन करते हुए उनका समुचित निराकरण करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में तथ्यात्मक जवाब दर्ज कराएं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिन महिलाओं का डीबीटी शेष है उनका फॉलोअप करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। सीमांकन सहित अन्य राजस्व के प्रकरणों का समय में निराकरण करें। जननी सुरक्षा, प्रसूति सहायता के प्रकरणों पर समय पर भुगतान की कार्यवाही करें। डॉ. सिडाना ने ईई पीडब्ल्यूडी को बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बारिश के पूर्व नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित करें। बैठक में टीएल के प्रकरणों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
विभागीय कार्यालयों में होंगी समीक्षा बैठकें
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें उनके कार्यालयों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के परिसर एवं भवन को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। कार्यालयों में कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक में स्वच्छ ऑफिस प्रतियोगिता के तहत पीडब्ल्यूडी, पीआईयू एवं पीएचई विभाग द्वारा कार्यालय भवनों में कराए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें सेक्टर अधिकारी
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन संबंधी सौंपे गए कार्यों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें। अवकाश पर जाने तथा मुख्यालय छोड़ने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। डॉ. सिडाना ने ईव्हीएम की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
JDjansampark Jabalpur
Jabalpur Commissioner