रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
योजना भवन में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मेधावी बच्चों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी तथा उनके भविष्य की रणनीति एवं सपने के बारे में आत्मीय चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिए सपने ज़रूर देखें। जो विद्यार्थी सपने देखते हैं वे अपने सपनों को साकार भी कर लेते हैं इसलिए सपने जरूर देखिए और उनको पूरा करने के लिए प्लानिंग करें और मेहनत करें। कलेक्टर ने इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों से चर्चा की। मेधावी विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए अपने सपनों एवं प्लानिंग के बारे में बताया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों तथा प्राचार्यों को भी विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार दें। माता-पिता अपना समय एवं देखभाल बच्चों में इन्वेस्ट करें यही बच्चे भविष्य में पूरे परिवार को रिटर्न देंगे।
करियर काउंसलिंग की बनाएँ व्यवस्था
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि उत्तीर्ण हुए बच्चों के लिए आगामी 2-3 दिनों में करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित करें। उन्हांेने विद्यार्थियों से कहा कि जिस विषय में रूचि हो उसको और आगे पढ़ें। उन्होंने इस दौरान कक्षा 10वी एवं 12वी की जिला तथा प्रदेश स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर योजना भवन में मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक एवं संस्था प्रतिनिधि उपस्थित थे