इंदरगढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापार मंडल की बैठक हुई संपन्न इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशन पाल सिंह के नेतृत्व में इंदरगढ़ थाना परिसर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारियों को बुलाकर थाना अध्यक्ष ने सभी को प्रेम बस शांतिपूर्वक व्यापार करने की अपील करते हुए शांति बनाए रखने के निर्देश दिए वहीं इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल सिंह ने बताया कि अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं जिससे कि कोई अपराधी घटना ना हो सके और यदि कोई भी घटना होती है तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सके जिससे कि अपराधी पकड़ा जा सके इस मौके पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष नरेश भदौरिया, राहुल गुप्ता, सनी गुप्ता, गुलाब सिंह, देवब्रत सिंह, विवेक पटेल, शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, अमोघ पटेल,अमित सोनी, पंकज सोनी, सागर पटेल,विपिन प्रजापति, नंदू गुप्ता, संजय, आशीष तिवारी, गुड्डू सोनी, ऋषि गुप्ता आदि सम्मानित एवम प्रतिष्ठित व्यापारियों ने हिस्सा लिया