कटनी – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर परिषद अधिकारी कैमोर, विजयराघवगढ, बरही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुडवारा, विजयराघवगढ़, बरही, बडवारा, रीठी, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मलित होने तथा अपने नगर परिषद एवं जनपद पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी.वी./ स्कीन के माध्यम से दिखाये जाने की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।