रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में बी. ए. एल.एल.बी. इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ हो गया है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है। विदित हो कि शा. नर्मदा कॉलेज मध्य प्रदेश में इस कोर्स को प्रारंभ करने वाला पहला शासकीय महाविद्यालय है। प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने बताया कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह कलेक्टर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में बी.सी.आई नई दिल्ली के निरीक्षण के उपरांत बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदापुरम में यह पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से इसकी प्रासंगिकता और उपयोगिता इसलिए बढ़ जाती है कि स्थानीय विद्यार्थियों को बाहर जाकर अध्यापन करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जो इस पाठ्यक्रम को खास और सुविधा जनक बनाते हैं इस प्रकार हैं…
(1) यह कोर्स स्व वित्तीय आधार पर संचालित होगा।
(2)कोर्स में प्रवेश की न्यूनतम योग्यता कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना है।
(3)कोर्स की अवधि पांच वर्ष
(4)ई प्रवेश पोर्टल से ऑनलाइन प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर दिए जाएंगे।
(5)प्रवेश हेतु कुल 60 सीमित सीटें उपलब्ध।
(6)मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार आरक्षण एवं विशेष उपलब्धियों का अधिभार दिया जाएगा।
(7)प्रवेश के समय शुल्क ₹1000 देय होगा शेष शुल्क द्वितीय किश्त में देनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय की हेल्प डेस्क तथा विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।