खुश खबर लाड़ली बहनाओँ के लिए आज शनिवार का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक साबित हुआ। कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma की दूरदृष्टि रंग लायी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत जिन बहनाओँ ने योजना के तहत फॉर्म भरे उनके खातों को जांचने के लिए कलेक्टर श्री वर्मा ने शासन की मंशानुसार सभी खातों में 1-1 रुपये की राशि ट्रांसफर करवाई। कलेक्टर श्री वर्मा ने बरुड़ ब्रांच में खातें चेक करवाये तो 1-1 रुपये खातों में पहुँचे। यानी कि अब 10 जून को 1-1 हजार रुपये प्रदान करने के लिए खरगोन हुआ तैयार।