जनोपयोगी सुदूर सड़क निर्माण के प्रस्ताव स्थल परीक्षण उपरांत ही भेजें – सीईओ
कटनी – (3 जून) – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत खेत ,सुदूर संपर्क सड़क के कार्यों की नवीन स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव सोमवार तक नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप तैयार करके निर्धारित समय सीमा में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मनरेगा अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं सहायक यंत्रियो को शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। सीईओ श्री गेमावत ने सुदूर सड़क के प्रस्ताव स्थानीय नागरिकों की उपयोगिता की दृष्टि से स्थल परीक्षण एवं निरीक्षण के उपरांत प्रस्तुत किए जाने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। श्री गेमावत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवसों का सृजन करते हुए प्राथमिकता के तौर पर कार्य योजना प्रस्तुत करें ताकि स्वीकृतियों की कार्यवाही शीघ्रता पूर्वक की जा सके। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत वार लंबित शिकायत प्रतिवेदन की जानकारी, विभागीय जांच के प्रकरण, जनसेवा अभियान एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों , ई सेवा केंद्र, स्थानीय सतत विकास लक्ष्य से संबंधित नौ थीम, ग्राम पंचायतों की जीएसटी पंजीयन, विश्व पर्यावरण दिवस के संबंध में मिशन लाइव पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम एवं वर्ष 2023-24 हेतु जीपीडीपी एवं बीपीडीपी की विस्तार से समीक्षा की गई। जनपद पंचायतों के सीईओ को तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए विषयवार प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ,सहायक यंत्री एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे