कटनी (2 जून ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को उनके खातों में एक हज़ार रुपये की राशि 10 जून से प्रतिमाह दी जानी है। इसके लिए योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं के खातों में बैंक के स्तर पर डीबीटी एवं आधार लिंक करना आवश्यक है।
जिले के हर पत्र महिला हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ प्रदान कराने दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शुक्रवार को विजयराघवगढ़ की स्टेट बैंक शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बैंक में उपस्थित हितग्राही बम्होरी निवासी देवी बाई कोल ने बताया की अभी तक उसके बैंक खाते में डीबीटी की कार्यवाही नही हो सकी है। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी पात्र हितग्राहियों का 10 जून के पूर्व डीबीटी की कार्यवाही पूर्ण कराने की बात कही। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैंक अधिकारियों से शुक्रवार को कराए गए कुल डीबीटी की जानकारी ली जाकर, हितग्राहियों की सुविधा हेतु प्रारूप मेंटेन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने ऐसे हितग्राही जिनके किन्ही कारण वश अभी तक बैंक खाते नही खुले है। उनके प्राथमिकता से खाते खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे इस हेतु निर्धारित समय पर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नेहा जैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।