कर्नल स्लीमन के कार्यों से परिचित हो रहे प्रतिभागी
कटनी को बारीकी से जान रहा पूरा देश
कटनी। कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता अपने आयोजन के उद्देश्य को सार्थक करते हुए शनेः शनेः बढ़ते हुए जून माह तक आ पहुंची हैं। 1 जून को आयोजित प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कर्नल स्लीमन के निजी जीवन और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं सहित स्लीमनाबाद को बसाने के लिए उनके द्वारा किए कृत्यों के बारे में जाना। वहीं आज दो जून की प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी इसी विषय के दूसरे और अंतिम भाग से परिचित होंगे।
*ठगों के उन्मूलन के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य*
तत्कालीन स्लीमनाबाद सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में फैले ठगी के जाल को समाप्त करने और ठगों के उन्मूलन के लिए कर्नल स्लीमन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए। जिसका वर्णन कई ऐतिहासिक महत्वपूर्ण किताबों में हैं। इसी से जुड़ा हुआ है 2 जून की प्रतियोगिता का विषय। जिसमें प्रतिभागी कर्नल स्लीमन द्वारा ठगों के जाल को खत्म करने किए गए कार्यों, उनकी पोस्टिंग और प्रमोशन तथा ठगों के उन्मूलन के लिए उनके द्वारा किए विशेष कार्यों को जान रहे हैं। साथ ही कर्नल स्लीमन की मृत्यु से संबंधित जानकारी भी आज के विषय में उल्लेखित है। इन्हीं जानकारियों पर आधारित 10 बहुविकल्पीय प्रश्नों का सही उत्तर देकर कोई 4 भाग्यशाली विजेता पुरुस्कार राशि जीत सकते हैं।
*पहली बार शहर के तीन विजेता*
अब तक इस प्रतियोगिता के परिणामों पर नजर दौड़ाएं तो विजेताओं की फेहरिस्त में ग्रामीण क्षेत्र का बोलबाला परिलक्षित होता रहा है। यह पहला मौका है जब इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से तीन विजेता शहरी क्षेत्र से हैं। आज 11 बजे 1 जून की प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कटनी की चौबे वार्ड निवासी दीपा बनर्जी ने प्रथम, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी योगेश साहू ने द्वितीय और आदर्श कॉलोनी निवासी लक्ष्य राजपूत में तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं ग्राम अगौध बहोरीबंद निवासी कीर्ति श्रीवास्तव को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण देश को कटनी के इतिहास, विविधताओं और विशेषताओं से पहचान करा रही इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतवासी कटनी जिले की ऑफिशियल वेबसाइट www.katni.nic में जाकर भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।