रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी नगर पालिक निगम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें महापौर श्रीमती सूरी ने बारिश के पूर्व शहर के प्रत्येक वार्ड के छोटे बड़े नालों एवं नालियों की सफाई कर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों की सफाई एवं मशीनों के टेंडरों की स्थिति एवं सफाई के लिए उपयोग में आने वाली मशीनो की जानकारी लेने के साथ वार्डों में कार्यरत कर्मचारियों एवं एमएसडब्ल्यू प्लांट में कचरा प्रोसेसिंग व्यवस्था तथा वर्तमान में उठाये जाने वाला कचरे की स्थिति सहित ट्रेड लाइसेंस के बारे में चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी एसआई तेजभान सिंह दीपक अग्निहोत्री रवि बख्शी दीपक मलिक की उपस्थिति रही।