केन्द्रीय जेल में हुआ नशा मुक्त अभियान के कार्यक्रम का आयोजन
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त अभियान के कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान तंबाकू एवं अन्य प्रकार के मादक दृव्यों का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजा एवं कलश देकर किया गया। कार्यक्रम में कलापथक दल ने गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए प्रेरक संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान नरसिंहपुर के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र- छात्राओं, युवाओं और आम जनता में तंबाकू, धूम्रपान, मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति की रोकथाम कर इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, नशा मुक्ति के लिए वातावरण तैयार करने, समाज में जनजागृति लाना है।
इस मौके पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से व्यक्ति हीं नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार संकट में रहता है। नशा करने से व्यक्ति स्वयं कमजोर होता है और अपने शरीर की अच्छे से देखभाल भी नहीं कर पाता। इससे कुपोषण के कारण शरीर का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि न तो हम नशा करेंगे और ना ही इसमें परिवार के किसी सदस्य या दूसरे को सहभागी बनायेंगे। नशा नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों से कहा कि आप सभी प्रण लें कि खाली समय में कोई ऐसा कार्य करेंगे, जिससे किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया और नशे के दुष्परिणाम बताये।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान की राजयोगिनी कुसुम दीदी ने कहा कि नशा करने से कई बीमारियां होती हैं। लोग क्षणिक आनंद प्राप्त करने के लिए नशा करते हैं। राजयोग का अभ्यास करने से लोग नशे की आदतों से मुक्ति पा सकते हैं। राजयोगिनी प्रीति दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया।
इस दौरान श्री इंदर ने नशा छोड़ने के अपने अनुभव साझा किये और बताया कि नशा करने से क्या दुष्परिणाम हुए। उन्होंने लोगों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक द्वारा लिखित पुस्तक “मैं हिंदुस्तान बोल रहा हूं” का विमोचन किया गया। इस दौरान ब्रह्मकुमारी संस्थान के बाल कलाकारों द्वारा प्रेरक “व्यसन राज” लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, अन्य अधिकारी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर नशा मुक्त जन जागृति यात्रा जेल परिसर से निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ब्रह्मकुमारी संस्थान दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में समाप्त हुई।