रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी गत दिवस वरिष्ठ पार्षद स्वर्गीय मथुरा तिवारी जी के निधन पर दुखित परिजनों के बीच में पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने प्रार्थना की। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा स्वर्गीय तिवारी के निज निवास स्थान के सामने वाली सड़क का नामकरण भी स्व मथुरा तिवारी के नाम से परिषद की कार्रवाई होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी जिंदादिल एवं नेक इंसान थे। जिसकी पूर्ति अब नहीं की जा सकती लेकिन विधि का विधान कोई अलग नहीं कर सकता है। साथ ही उन्होंने परिजनों को संभल एवं साहस प्रदान भी किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी सहित दुखित परिजनों की उपस्थिति रही।