रिपोर्टर शैलेश पाठक
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने एक आदेश जारी कर कटनी ढीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ के अनुविभागीय अधिकारियों को जिले की 13 विक्रेताविहीन ग्राम पंचायतों में मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधान अनुसार स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
विकासखण्डवार स्वसहायता समूह को आवंटित दुकान
स्व सहायता समूहों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु विकासखण्ड ढीमरखेडा के देवरी में अनामिका स्व सहायता समूह के साथ ही विकासखंण्ड कटनी के भनपुरा नंबर 2 दुर्गा स्वसहायता समूह, छहरी हेतु लक्ष्मी स्व सहायता समूह, चाका हेतु वैष्णवी स्व सहायता एवं जुहली
हेतु पूजा स्वसहायता समूह द्वारा दुकान आवंटन के आवेदन पात्र पाये गए है। इसी तरह विकासखण्ड रीठी के गोदाना में शारदा स्वसहायता, खरखरी हेतु अनमोल स्व सहायता सिमरा हेतु शंकर भैरव स्वसहायता तथा खम्हरिया नंबर 2 हेतु मॉ लक्ष्मी स्व सहायता के आवेदन दुकान आवंटन हेतु पात्र पाए गये है। जबकि विजयराघवगढ़ हेतु रजरवारा नंबर –1 दुकान हेतु नारी शक्ति स्वसहायता, चपना हेतु जय मॉ स्व सहायता, कंुन्दरेही हेतु पशुपतिनाथ स्व सहायता एवं कांटी हेतु शिव शंकर स्व सहायता के आवेदन पात्र पाये गये हैं।
प्राप्त आवेदनों का परीक्षण जिला स्तरीय समिति द्वारा किए जाने के पश्चात सही पाये गये हैं, जिनके आवेदन पत्र मूलतः सहपत्रों सहित प्रेषित कर अनुविभागीय अधिकारी कटनी, ढीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ को निर्देशित किया गया है।