रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी (30 मई ) कटनी जिले में जल जीवन मिशन के तहत 105 ग्रामों के 26 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उनके घरों को प्राप्त हो रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित नल-जल योजनाओं का संचालन ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों द्वारा किया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार कुछ योजनाओं का संचालन वहां की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है एवं लगभग उनके द्वारा 10 लाख से ज्यादा जल कर की वसूली भी की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत मार्गदर्शन में कटनी जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की तेजी आई हैं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर योजना निर्माण में लापरवाही बरतने पर कुछ ठेकेदारों को जहां ब्लैक लिस्टेड किया गया है. वहीं कार्य में रूचि नहीं लेने पर कई विभागीय कर्मियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री के.एस. डामोर ने बताया कि वर्तमान में जिले की 895 ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल के माध्यम से पेयजल मुहैया कराने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी ग्रामों के लिए नल जल योजनाओं के डीपीआर तैयार कराकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन कराने के उपरांत योजना निर्माण में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इनमें से 259 ग्रामों में जल निगम द्वारा समूह योजना के माध्यम कार्य कराया जा रहा है।
श्री डामोर ने बताया कि 639 ग्रामों में 40.98 करोड़ रूपए की लागत से योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें से 105 ग्रामों के 26654 ग्रामीण परिवारों को उनके घरों में शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। जल जीवन मिशन शासन की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली योजना है। इसके अंतर्गत सभी ग्रामीण परिवारों तक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना ही नहीं है. बल्कि स्थानीय जल संसाधनों के सर्वांगीण प्रबंधन को बढ़ावा देना है। इन योजना में वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना है।
कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में समय-समय पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की मौजूदगी एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत के सभी जनपद पंचायतों के सभी अध्यक्ष सहित जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन की नियमित समीक्षा की जाती है। साथ ही साथ विभाग के जिला सलाहकार विनय त्रिपाठी, संजीव कुमार मिश्रा, सुनीता द्विवेदी के सहयोग से चयनित संस्थाओं के माध्यम से नल-जल योजनाओं वाले ग्रामों सहायक गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम कार्ययोजना तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन , जनसभा, नारा लेखन , गीत नाटिका ,स्ट्रीट प्ले ,पीआरए, ग्रामसभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार के कार्य भी किए जा रहे हैं।
विभाग के विकासखण्ड समन्वयक प्रिया कोरी, सत्य प्रकाश हल्दकार और रजनीश कुमार अहिरवार के द्वारा इन कार्यक्रमों को संपन्न कराने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। नल-जल योजनाओं के नियमित निरीक्षण एवं प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान विभागीय अमले की उपस्थित सुनिश्चित कराने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समस्त सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियों को निर्देश जारी किए गए हैं।