रिपोर्टर शैलेश पाठक
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास
कटनी (30 मई) – गर्मी के मौसम में लगातार सामने आ रही जलापूर्ति संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्राप्त शिकायतों की जांच कर संबंधित क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान के लिए कार्यवाही की जा रही है।
बड़ारी में पेयजल आपूर्ति के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी
विजयराघवगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बडारी में पेजयल आपूर्ति संबंधी समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया। निर्देशों के परिपालन में पीएचई विभाग की टीम ने जांच की, जिसमें पाया गया कि ग्राम बडारी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने, घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने, उच्च स्तरीय टंकी और संपवेल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही योजना में खनित नलकूप में 5 हॉर्स पावर का मोटर पंप भी स्थापित किया जा चुका है
वर्तमान में विद्युत स्थापना संबंधित कार्यवाही की जा रही है। जिसके पूर्ण होते ही 10 दिवस में इस योजना से पेयजल सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही गांव की एक बसाहट जो रेल लाइन के दूसरी ओर स्थित है वहां पाइप लाइन बिछाना संभव नहीं है ऐसे में उक्त बसाहट के लिए पृथक से 46.01 लाख रुपए का पुरारीक्षित प्राकल्लन तैयार किया गया है। वर्तमान में उक्त बसाहट में 3 हैंडपंपों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है एवं गांव में पुरानी नलजल योजना से पेयजल सप्लाई की जा रही है। ग्रीष्म काल को देखते हुए एक नवीन नलकूप खनित कराकर उसमे 2 हॉर्स पावर का सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है
खलवारा में 22 हैंडपंप बुझा रहे प्यास
विजयराघवगढ़ विकासखंड के ग्राम खलवारा में पेजयल आपूर्ति संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसके तत्काल निदान के निर्देश पीएचई विभाग को दिए गए। ग्राम खलवारा में जलजीवन मिशन के तहत नलजल योजना अंतर्गत 3 नवीन नलकूप खनित कराए गए हैं। जिनमें से 2 नलकूपों में जल क्षमता कम पाए जाने पर एक निजी नलकूप को ग्राम हित में दान कराकर उसके माध्यम से पेयजल सप्लाई की जा रही है। वर्तमान में योजना अंतर्गत उच्चस्तरीय टंकी और संपवेल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य पूर्ण होने के उपरांत खनित नलकूप में मोटरपंप स्थापित कर नवनिर्मित टंकी से पेजयल सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में 22 हैंडपंपों के माध्यम से गांव में पेजयल आपूर्ति की जा रही है।
ग्राम पड़वार में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पड़वार में जलापूर्ति संबंधी शिकायत के मद्देनजर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग को दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में ग्राम पड़वार में वर्तमान में 21 चालू हैंडपंपों और पुरानी नलजल योजना के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। जबकि जलनीवन मिशन योजना अंतर्गत नलजल योजना कार्य प्रगति पर है। जिसके तहत 3 नवीन नलकूप, विद्युत व्यवस्था, उच्चस्तरीय टंकी व संपवेल निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। 6000 मीटर पाइप लाइन बिछाने और 300 नल कनेक्शन प्रदाय करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जून माह तक इस योजना के तहत कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।
नलजल योजना व 17 हैंडपंपों से सिलौड़ी में हो रही जलापूर्ति
वहीं ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलौंडी में पेजयल समस्या संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में गांव में नलजल योजना और 17 हैंडपंपों के माध्यम से गांव में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जबकि 7 हैंडपंप भरपट होने की वजह से बंद पड़े है