रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिले में अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई हो रही है, इन अवैध हथियारों का सप्लायर कौन हैं? यह सवाल पुलिस के लिए एक चुनौती होगी, पूर्व में भी एक अधिवक्ता द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की जा चुकी है। जिसका रहस्य बरकरार है। इसी प्रकार पूर्व में एसपी ऑफिस तिराहे पर और सीएमओ बंगले के पास गोली चलने जैसी घटना हो चुकी है। यह सभी घटनाएं एक चुनौती है। जो इशारा करती हैं कि अवैध हथियार की सप्लाई हो रही है। देहात टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पिछले दो दिनों में पुलिस टीम के साथ की गई कार्यवाही में अवैध हथियारों की जब्ती पुलिस की बड़ी सफलता है। नर्मदापुरम में देहात थाना पुलिस को बीते 24 घंटे के अंदर पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही एक दिन पहले ही देहात पुलिस ने जासलपुर जिंद बाबा मंदिर के पास एक अन्य आरोपी अर्पित चौधरी को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों ही आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दो दिनों में लगातार दो सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने देहात थाना पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि 28/05/23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर राघव नगर रोड किनारे रसूलिया नर्मदापुरम से आरोपी विक्रांत तोमर ऊर्फ विककी पिता विनोद तोमर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बम्होरी हाल राघव नगर रसूलिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी पर आरोपी व्रिकांत तोमर के पास एक देशी पिस्टल मिली। जिसके संबंध में आरोपी के पास लायसेंस न होने पर से आरोपी को गिरफतार कर उसके विरुद्ध थाना देहात पर अप0क्र0 279/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पूछताछ पर आरोपी से एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह के मागदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी के निर्देशन में थाना देहात की टीम को पिस्टल सहित एक और आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता मिली है। वही थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में सउनि0 रामगोपाल उइके, प्रआर 321 अजय रघुवंशी, प्रआर 307 नवीन दुवे, आर 765 बृजेश, आर0 299 दीपक लोधी, म0आर0 799 दीपाली द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।